Breaking News

वाराणसी सुबह-सुबह होगा कतारों में

काशी विश्वनाथ का जलवा रंग लाएगा
नेशनल वार्ता ब्यूरो
वाराणसी सुबह-सुबह वोट की कतारों में होगा। लोग गंगा मइया को प्रणाम कर भोले बाबा को नमन् कर लोकतंत्र के अभियान में निकलेंगे। वाराणसी की कायापलट हो चुकी है। आने वाले समय में वाराणसी की सूरत ही बदल जाएगी। वाराणसी के लोग मोदी जी जैसा सांसद पाकर धन्य महसूस कर रहे हैं। उनके प्रधानमंत्री रहते देश प्रगति पथ पर है। वाराणसी नगर ही नहीं बल्कि पूरा क्षेत्र कल जोशो खरोश में होगा। मतदान लोकतंत्र का दीपदान होता है। मतदान से ही लोकतंत्र जिन्दा रहता है। देश के लोगों में उत्सुकता है कि कल वाराणसी क्षेत्र का मतदान प्रतिशत कितना ऊपर जाएगा। उम्मीद है कि कल वाराणसी क्षेत्र में मतदान प्रतिशत 65 और 70 के बीच रहेगा। आखिरी चरण का मतदान विशेष आकर्षण वाला होता है। पूरे देश की नजरें इस क्षेत्र के मतदाताओं पर टिकी होंगी। भाजपा को कल 54 सीटों में से ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने का भरोसा है। मोदी योगी का करिश्मा कल रंग लाएगा।


Check Also

UP: 28 नवंबर से विधानमंडल का शीतकालीन सत्र शुरू होगा, आज यूपी कैबिनेट की बैठक रामलला के दरबार में होगी

बृहस्पतिवार को रामनगरी अयोध्या में इतिहास होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य सरकार …

Leave a Reply