Breaking News

करुणा लूजर: लड़की ने सुसाइड नोट लिखकर पांचवीं मंजिल से कूद दिया, जिसमें उसके मां-बाप का अथाह प्रेम था. उसका सुसाइड नोट पढ़कर साथी भी रो पड़े।

TIMU में शुक्रवार दोपहर को बीटेक की छात्रा करुणा विश्वकर्मा (20) ने पांचवीं मंजिल से छलांग लगाकर सुसाइड नोट लिखा। उसने साढ़े छह घंटे तक टीएमयू हॉस्पिटल में उपचार के बाद दम तोड़ दिया। मृत्युपत्र में कहा गया है: “सॉरी, मम्मी-पापा, मैं आपकी अच्छी बेटी नहीं बन सकी।” आपकी छोटी बहन को अच्छी तरह पढ़ाना आपका ध्यान रखेगी।

आप सभी का ध्यान रखेंगे..। करुणा, लूजर। छात्रा ने अपने एक दोस्त को भी कुछ लिखा है। करुणा विश्वकर्मा मूल रूप से बिहार के मधुबनी जिले के नगनिया में रहती थी और टीएमयू के ओल्ड गर्ल्स हास्टल में रहती थी। तीन और छात्राएं भी उसी कमरे में रहती हैं। करुणा, बीटेक मेकेनिकल प्रथम वर्ष की छात्रा, शुक्रवार को परीक्षा दी। दिन में 11.30 बजे पेपर खत्म होने पर वह पांचवीं मंजिल पर टहलने लगी।

मैं तुम्हारे लिए एक गिफ्ट छोड़कर आई हूँ, उसने अपनी रूम पार्टनर और दोस्त आयुषी को फोन किया। आयुषी ने कमरे में देखा तो करुणा का सुसाइड नोट था। जब तक आयुषी विश्वविद्यालय प्रबंधन को यह जानकारी नहीं देती थी, करुणा पांचवीं मंजिल से कूद चुकी थी।

TMU के मीडिया प्रमुख एमपी सिंह ने बताया कि करुणा ने पांचवीं मंजिल की खिड़की से कूद दिया था। उसके परिवार को पता चला है। पुलिस को सुसाइड नोट दिया गया है। पाकबड़ा पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने कहा। साथ ही, फोरेंसिक टीम ने मौके से नमूने लिए हैं।

17 नवंबर को छात्रा हॉस्टल पहुंची थी

Karuna के आत्महत्या करने के बाद पाकबड़ा पुलिस टीएमयू पहुंची। छात्रा की सहेली और शिक्षक अन्य विद्यार्थियों से पूछताछ की। पूछताछ में पुलिस ने बताया कि करुणा दिवाली की छुट्टी पर घर जाने के लिए टीएमयू से गई थी, लेकिन वह नहीं गई। बिहार में अपने एक दोस्त से मिलने गई थी। बताया जा रहा है कि छात्रा के दोस्त का जन्मदिन 26 नवंबर है, लेकिन वह पहले से ही उसे गिफ्ट देने के लिए बिहार से अपनी बुआ के घर दिल्ली चली गई थी। 17 नवंबर को, बुआ के घर रुकने के बाद वह टीएमयू में लौटी।

पुलिस ने परिवार का इंतजार किया

पाकबड़ा पुलिस ने छात्रा के परिवार को जानकारी दी है। पुलिस परिवार के पाकबड़ा का इंतजार कर रही है। आगे की कार्रवाई परिवार से पूछताछ करने के बाद की जाएगी।


Check Also

ऑपरेशन स्माइल: पुलिस की तत्परता से अपरहण की गई 4 साल की बच्ची सकुशल बरामद

–पुलिस टीमो के बेहतरीन समन्वय व अथक प्रयासों का दिखा असर -04 साल की नाबालिक …