नईदिल्ली । शिवसेना नेता संजय राउत के निशाने पर आई अभिनेत्री कंगना रणौत को केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। कंगना के मुंबई की तुलना पीओके से करने वाले बयान के बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने उन्हें मुंबई न आने की नसीहत दी थी। इस पर कंगना ने कहा था कि वे 9 सितंबर को मुंबई आ रही हैं। उनके सुरक्षा को देखते हुए हिमाचल सरकार पहले उन्हें पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने की बात कह चुकी है। अब केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कंगना को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया है। उनकी सुरक्षा में 11 जवान तैनात रहेंगे। इसमें एक या दो कमांडो और बाकी पुलिसकर्मी होंगे।
Check Also
दिवाली: पटाखों के धुएं से हर साल दो से तीन हजार बच्चों को अस्थमा होता है
दिवाली के दौरान पटाखों से निकलने वाले रसायनिक धुएं से हर साल करीब एक हजार …