ककंगना रनौत का कॉन्ट्रोवर्सीज से पुराना नाता है। काम को लेकर भी वह बोल्ड डिसिजन लेती हैं। जल्द ही वह अपकमिंग फिल्म मेंटल है क्या की शूटिंग शुरू करेंगी। इस फिल्म में उनके ऑपोजिट च्ीन को-स्टार राजकुमार राव होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के बारे में बात करते हुए कंगना ने कहा कि बीते सालों में उनके जीवन में जिस तरह के घटनाक्रम हुए हैं इससे उन्हें लगता है कि डिफरेंट होने को लोग गलत अर्थों में लेते हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें शर्मिंदा करने के लिए मेंटल और साइको शब्दों का इस्तेमाल किया जाता था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंगना ने बताया कि जब इस फिल्म की स्क्रिप्ट उन्हें दी गई तो उन्हें लगा कि शब्द से जुड़े कलंक को मिटाने के लिए उन्हें यह फिल्म करनी चाहिए। हालांकि फिल्म के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है लेकिन फिल्म निर्माता इसके कुछ मजेदार पोस्टर्स सामने ला रहे हैं। इस फिल्म के डायरेक्टर प्रकाश कोवेलामुदी हैं। फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी।
Check Also
कांवड यात्रा की तैयारियों के तहत नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला और मुनिकीरेती पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से लक्ष्मण झूला रोड से रेहड़ियों के अतिक्रमण को हटाया
ऋषिकेश, दीपक राणा । प्रशासक देवेंद्र सिंह नेगी के निर्देश पर नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला …