Breaking News

जे.पी. नड्डा का केदारनाथ से गडकरी का देहरादून से शंखनाद

JP Nadda and Gadkari on Election March in UK

-नेशनल वार्ता ब्यूरो-
आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा बाबा केदारनाथ की छत्रछाया में चुनावी शंखनाद करेंगे ऐसा प्रस्तावित है। यहाँ के बाद उन्हें चौबट्टाखाल जाकर जनसभा को संबोधित कर भाजपा के पक्ष में मतदान के लिए प्रेरित करना है। कार्यक्रम के अनुसार 3.00 बजे जे.पी. नड्डा को कोटद्वार में जनसभा को संबोधित कर भाजपा के पक्ष में भाजपा की नीतियों का खुलासा करना है। जब कि केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी इस समय देहरादून के मधुबन होटल में ‘उत्तराखण्ड दृष्टि पत्र 2022’ का विमोचन कर रहे हैं। इस दृष्टि पत्र के माध्यम से भाजपा मतदाताओं को रिझाने की कोशिश कर रही है। भाजपा की पूरी कोशिश है कि धामी सरकार फिर सत्ता में आए और बतौर डबल इंजन विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाए। ये दोनों बड़े नेता उत्तराखण्ड में भाजपा के पक्ष में लहर पैदा करने की कोशिश करेंगे। मुख्यमंत्री धामी और भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक भी मघुबन होटल में उपस्थित हैं।
 -सावित्री पुत्र वीर झुग्गीवाला (वीरेन्द्र देव), पत्रकार,देहरादून।


Check Also

ऑपरेशन स्माइल: पुलिस की तत्परता से अपरहण की गई 4 साल की बच्ची सकुशल बरामद

–पुलिस टीमो के बेहतरीन समन्वय व अथक प्रयासों का दिखा असर -04 साल की नाबालिक …

Leave a Reply