देहरादून (संवाददाता)। पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । इस सम्मान समारोह के अवसर पर जन कल्याण पत्रकार समिति (रजि0) देहरादून के कई पदअधिकारियो को आज सुशीला बेलवाल शर्मा के कार्यालय 65/1दर्शनी गेट स्थित, देहरादून में सम्मानित किया गया । सम्मानित किए जाने वाले में पत्रकारों में शामिल प्रदेश अध्यक्ष श्री एम्0 एस0 चौहान,को उनके लंबे अनुभव के क्षेत्र में, आलोक शर्मा प्रदेश महामंत्री,को पेयजल विभाग अधिकारी के करोड़ों की सम्पत्ती का खुलासा किये जाने को लेकर सम्मान किया गया वहीं साधना प्लस के स्टेट हेड,धीरेंद्र प्रताप सिंह,दीपचंद वर्मा,रणजीत सिंह रावत,आर0 एस0 रौथाण के0 डी0 बंगवाल,अफजल अंसारी,दीपक गौसांई आदि पत्रकार बंधुओ को उनके कुशल पत्रकारिता के लिए सम्मान किया गया । साथ ही वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व समाजसेवक श्री विरेश कुमार शर्मा (टीटू),ने जन स्वाधिकार
संग़ठन के प्रदेश अध्यक्ष,श्री अनूप नोडियाल,उनके सामाजिक कार्य किये जाने,तथा देहरादून के जन सेवा समिति,के प्रदेश अध्यक्ष श्री बलराज सिंह परिहार,को खासकर गरीबों की सहायता करने के लिए सम्मानित किया । वहीं इस सम्मान समारोह के अवसर पर कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष यामीन अंसारी जी,पूर्व मंडी अध्यक्ष भाई रविन्द्र सिंह आनंद जी,पार्षद जगदीश धीमान जी,शोभा कन्याल,प्रेमलता चौहान,उषा रानी,विनीता कुन्द्रा,संगीता,विमल बेलवाल,माला राव,सीमा शर्मा गीता दीक्षित ,नितिन कुमार आदि भी सम्मान समारोह में अपनी भागीदारी दर्ज की। इस सम्मान समारोह के सफल आयोजन के लिए मानवाधिकार संगठन के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष श्रीमती सुशील बेलवाल शर्मा ने सबका आभार व्यक्त कर होली पर्व के शुभकामनाएं दी ।