Breaking News

जलवा:मनन का इंटरनेशनल में जलवा,गोल्ड हासिल कर बढ़ाया ऋषिनगरी का मान, सार्थक हुई शिवानी की मेहनत

No description available.

ऋषिकेश: ऋषिनगरी जिसका नाम आध्यात्म और शांति के लिए जाना जाता है। लेकिन हुनर से लैस बच्चों की यंहा भी कमी नहीं। अंतर्राष्ट्रीय स्थान पर अपना लोहा मना कर आने वाले मनन ने कर दिखाया है कि वह युद्ध के स्तर पर तैयार रहेंगे।
आपको बता दें मनन डोगरा ऋषिकेश का महज 7 साल का ऐसा मार्शल आर्ट का खिलाड़ी है जो इंटरनेशनल लेवल पर अपने हुनर से सामने वाले को धूल चटा चुका है। इसका श्रेय उनकी शिवानी गुप्ता और सहयोगी विपिन को जाता है। हाल ही में हुई जिलास्तरीय प्रतियोगिता में मनन ने गोल्ड जीतकर ऋषिकेश का फिर से नाम रोशन किया है। खास बातचित में मनन ने बताया कि उन्हें फाइट के समय सिर्फ जीत का टारगेट दिखता है। इसके अलावा कोच शिवानी ने बताया कि होनहार बच्चों के दमखम दिखाने पर वह स्वम अपने आप मे गौरवान्वित समझती हैं। जबकि सहयोगी विपिन डोगरा ने कहा कि वह हर छोटे बच्चे को इंटरनेशनल लेवल पर देखना चाहते हैं।

No description available.

 

-मनन का अचीवमेंट-
➡️अंतरराष्ट्रीय कॉम्बैट गेम्स नई दिल्ली में स्वर्ण पदक हासिल कर भारत देश का नाम रोशन किया|
➡️ नेशनल मार्शल आर्ट गेम्स में रजत पदक हासिल कर देवभूमि ऋषिकेश का नाम रोशन किया|
➡️ प्रथम जिला स्तरीय sikai कराटे प्रतियोगिता में मनन डोगरा ने 8-0 स्कोर से स्वर्ण पदक हासिल कर पुनः तीर्थ नगरी ऋषिकेश का नाम रोशन किया है|
➡️ मनन डोगरा अपनी 7 साल की उम्र में ऋषिकेश का प्रथम अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता है|
➡️ मनन डोगरा को ह्यूमन राइट्स क्राइम कंट्रोल द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है|
➡️ मनन डोगरा को अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासभा द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है|
➡️ मनन डोगरा को नगर निगम ऋषिकेश महापौर अनीता ममगई द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है|
➡️ मनन डोगरा को नानक निवास रेलवे रोड गुरुद्वारे में भी सम्मानित किया जा चुका है|


Check Also

केदारनाथ उपचुनाव को एक तरफा जीत रही भाजपा, विकास के नाम पर वोट करेंगे केदारवासी : गणेश जोशी

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने केदारनाथ उपचुनाव प्रचार के अंतिम चरणों में केदारनाथ विधानसभा के …

Leave a Reply