Breaking News
sasikala 75912

जेल में बंद शशिकला पड़ीं अकेली

sasikala 75912

एआईडीएमके और तमिलनाडू की दिवंगत सीएम जे. जयललिता की करीबी वीके शशिकला बेंगलुरु के जेल में एकदम अकेली हो गई हैं। जेल में उनसे मिलने आने वाले लोगों की संख्या काफी कम है और वह अपने सेल में भी अकेले हैं। शशिकला को अवैध संपत्ति केस में दोषी पाया गया है और वह बेंगलुरु के सेंट्रल जेल में बंद हैं। वहीं कुछ दिन पहले ही चुनाव आयोग को रिश्वत देने के आरोप में शशिकला के भतीजे दिनकरन को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक सूत्र ने हमें जानकारी दी कि जेल में 15 अप्रैल से अब तक सिर्फ  3 लोग ही शशिकला से मिलने आए हैं। वहीं, पार्टी के अंदर भी दिनकरन और शशिकला के खिलाफ गुटबाजी तेज हो गई है और दोनों को अलग-थलग करने की कोशिश हो रही है। सूचना के अधिकार के तहत दर्ज रेकॉर्ड में बताया गया है कि मार्च से अप्रैल तक के समय में शशिकला से मिलने 19 लोग आए हैं। इनमें उनके वकील के अलावा चेन्नै के एक डॉक्टर भी हैं। एक सूत्र ने हमारे सहयोगी  को बताया कि डॉक्टर और शशिकला करीबी रिश्तेदार भी हैं। सूत्र ने यह भी बताया कि शशिकला की भाभी और अवैध संपत्ति केस में शशिकला के साथ दोषी करार दी गई जे इलावरसाई भी जेल में हैं। ‘इलावरसाई को खराब तबीयत के कारण जेल अस्पताल में रखा गया है। सेल में इस वक्त शशिकला पूरी तरह से अकेले ही हैं।Ó जेल से जुड़े एक सूत्र के अनुसार, सामान्य कैदियों को 15 दिन में एक बार अपने परिवार के सदस्यों से मिलने की अनुमति होती है।


Leave a Reply