Breaking News

इंटरनेट एक्सचेंज से पर्वतीय क्षेत्रों में रोजगार की अपार-संभावनाओं को मिलेगा बल: बलूनी

देहरादून (संवाददाता)। सोमवार को राज्यसभा सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी ने केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री राजीव चंद्रशेखर से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड में इंटरनेट एक्सचेंज स्थापित करने की मांग की । उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद और बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी ने सोमवार को बयान जारी करते हुए जानकारी दी कि उनके द्वारा केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री राजीव चंद्रशेखर से मुलाकात कर उत्तराखंड में इंटरनेट कनेक्टिविटी को अगले आयाम तक पहुंचाने के लिए प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में इंटरनेट एक्सचेंज स्थापित करने की मांग की गई है. इस पर एक केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही उत्तराखंड के गढ़वाल और कुमाऊं में इंटरनेट एक्सचेंज स्थापित किए जाएंगे । विषम भूगोल वाले उत्तराखंड में इंटरनेट सेवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में राज्यसभा सदस्य एवं भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने बड़ी पहल की है।

बलूनी के आग्रह पर केंद्रीय इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रसारण राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने उत्तराखंड के गढ़वाल व कुमाऊं मंडलों में दो-दो इंटरनेट एक्सचेंज स्थापित करने की सहमति दे दी है। बलूनी ने कहा कि इंटरनेट की हाई स्पीड डाटा के लिए नई टेक्नोलाजी में इंटरनेट एक्सचेंज कारगर साबित हो रहे हैं। राज्य में इनकी स्थापना से वर्क फ्राम होम कर रहे व्यक्तियों के साथ ही कॉल सेंटर, बीपीओ, ऑनलाइन शिक्षा व इंटरनेट आधारित इंडस्ट्री को लाभ मिलेगा। इससे रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।


Check Also

केदारनाथ उपचुनाव को एक तरफा जीत रही भाजपा, विकास के नाम पर वोट करेंगे केदारवासी : गणेश जोशी

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने केदारनाथ उपचुनाव प्रचार के अंतिम चरणों में केदारनाथ विधानसभा के …

Leave a Reply