![](https://www.nationalwartanews.com/wp-content/uploads/2025/01/300x250-4-300x250.jpeg)
पौड़ी (संवाददाता)। भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान पुणे के निदेशक ने उत्तराखंड के युवाओं को भी मनोरंजन की दुनिया में स्थापित होने की पहल की है। मूल रूप से पौड़ी जिले के पाबौ ब्लाक के चोपड्यिंू गांव निवासी एवं एफटीआई निदेशक भूपेंद्र कैंथेाला ने हिन्दुस्तान से बातचीत में बताया कि संस्थान संपादन, पठकथा लेखन, फिल्म बनाने आदि जैसे कई कोर्स संचालित करता है लेकिन हर साल देखने में आया है कि उत्तराखंड से बेहद कम युवा ही प्रवेश फार्म भरते हैं, जिसके कारण प्रदेश के युवाओं की भागीदारी कम हो रही है। इस पर उन्होंने चिंता जाहिर की और युवाओं को आगे आने का सुझाव भी दिया। उन्होंने बताया कि संस्थान में कोर्स करने के लिए हर साल फरवरी में आवेदन मांगे जाते हैं। एफटीआई निदेशक कैंथोला ने बताया संस्थान कम समय अवधि के कोर्स भी संचालित करता है। इनके लिए कोई आवेदन नहीं करना होता है पहले आओ पहले पाओ के आधार पर निर्धारित शुल्क देकर ये कोर्स किए जा सकते हैं। जिसमें स्मार्ट फोन से फिल्म बनाना, अभिनय और पठकथा लेखन जैसे कोर्स शामिल हैं। देशभर के करीब 37 शहरों में डेढ़ सौ से अधिक कोर्स में साढ़े छह हजार युवाओं को इस तरह का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। कम समय अवधि कोर्स उन्होंने पौड़ी से भी शुरू करने की इच्छा जाहिर की। इसके लिए जिला प्रशासन से भी बातचीत की जाएगी। एफटीआई निदेशक ने कहा कि उत्तराखंड में देहरादून, हल्द्वानी, मसूरी, रुड़की, हरिद्वार, श्रीनगर गढ़वाल, नैनीताल, रुद्रप्रयाग शहरों में संस्थान ने पहले भी युवाओं को प्रशिक्षण दिया है। लेकिन पौड़ी में अभी तक कोर्स संचालित नहीं हो सके हैं। यदि जिला प्रशासन भी सहयोग करे तो यहां कोर्सों का संचालन किया जा सकता है।