देहरादून । जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत चिन्हित व्यक्तियों को चिकित्सक पर्यवेक्षण हेतु 41 कक्ष की क्षमता वाले होटल इन्द्रलोक, राजपुर रोड देहरादून को (प्रतिकक्ष 1500 रू0 एवं भोजन 450 रू0 प्रतिदिन) भुगतान के आधार पर कोविड केयर सेन्टर हेतु अधिग्रहित किया गया है।
जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि नगर निगम ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत स्थित चन्द्रेश्वर नगर की न्यू त्रिवेणी कालोनी के गली नम्बर-01 एवं तहसील विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत स्थित वार्ड नम्बर-10, शिवपुरी विकासनगर में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति पाये जाने के फलस्वरूप सुरक्षात्मक उपाय अपनाते हुए उक्त क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया था। उक्त क्षेत्रों में 14 दिन तक एक्टिव सर्विलांस किया गया, इन 14 दिवस की अवधि में उक्त क्षेत्रों में किसी अन्य व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण नही पाये गये। मुख्य चिकित्सा अधिकारी की संस्तुति के आधार पर उक्त क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन से मुक्त किया गया तथा मुख्य चिकित्साधिकारी को उक्त क्षेत्रों में अगले 14 दिनों तक निरन्तर निगरानी रखने के निर्देश दिये गये हैं।
जिलाधिकारी द्वारा जनपद में प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को डेंगू-मलेरिया उन्मूलन अभियान चलाये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में आज नगर निगम देहरादून एवं ऋषिकेश सहित समस्त नगर पालिका परिषद अन्तर्गत साफ-सफाई, फॉगिंग के साथ ही डेंगू मलेरिया एवं कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त आशा कार्यकत्रियों एवं फैसिलिटेटर्स की 38 टीमों के द्वारा 506 घरों का भ्रमण किया गया जिसमें से 58 घरों में मच्छर का लार्वा पाया गया तथा 4028 कंटेनर की जांच की गयी, जिनमें 338 कंटेनर में मच्छर का लार्वा पाया गया टीमों के द्वारा सभी जगह पाया गया लार्वा नष्ट करते हुए जनमानस को स्वास्थ्य शिक्षा हेतु डेंगू ,मलेरिया एवं कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक किया गया तथा जागरूकता पंपलेट वितरित किए गए।
जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में आज जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने पर 201 व्यक्तियों के चालान किये गये। जिला प्रशासन द्वारा आज जनपद के विभिन्न स्थानों में अधिकृत 12 मोबाईल वैन के माध्यम से 117 क्वींनटल फल-सब्जियों का विक्रय किया गया। दुग्ध विकास विभाग द्वारा कन्टेनमेंट जोन क्षेत्रों में 45 ली0 दूध विक्रय किया गया।
विज्ञप्ति जारी किये जाने तक वायुसेवा के माध्यम से जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर पंहुचे 318 प्रवासी व्यक्तियों को स्वास्थ्य जांच उपरान्त जनपद में क्वारेंनटीन किया गया है। जनपद के जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से विभिन्न प्रदेशों के 257 व्यक्तियों को गंतव्यों हेतु भेजा गया। विज्ञप्ति जारी किये जाने तक काठगोदाम से देहरादून रेलवे स्टेशन पर 289 व्यक्ति पंहुचे देहरादून रेलवे स्टेशन से दिल्ली हेतु 330 तथा काठगोदाम हेतु 320 व्यक्ति गये। कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा कन्ट्रोलरूम में 27 काल प्राप्त हुई, जिनमें 24 कॉल पास हेतु एवं 3 अन्य हेतु प्राप्त हुई।
जिलाधिकारी डॉं0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 112 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। आज जनपद में 14 व्यक्ति कोविड-19 संक्रमण के उपचार के पश्चात स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं तथा वर्तमान में जनपद में 979 व्यक्ति कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत उपचाररत् हैं। इसके अतिरिक्त जनपद में आज कुल 1448 व्यक्तियों के सैम्पल लिये गये। आशा कार्यकर्तियों द्वारा जनपद देहरादून अन्तर्गत बनाये गये विभिन्न कन्टेंनमेंट जोन में व्यक्तियों की सामुदायिक निगरानी का कार्य किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत 2124 व्यक्तियों का फॉलोअप किया गया है। अन्य राज्यों से जनपद में पंहुचे कुल 458 व्यक्तियों को स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत क्वारेंनटीन किया गया। जिला प्रशासन द्वारा होम क्वारेंनटीन किये गये व्यक्तियों की लगातार दूरभाष के माध्यम से सर्विलांस किया जा रहा है आज जनपद में कुल 5070 व्यक्तियों का दूरभाष के माध्यम से सर्विलांस किया गया तथा अब-तक कुल 59023 व्यक्तियों का दूरभाष के माध्यम से सर्विलांस किया गया है। कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत जनपद के बनाये गये विभिन्न क्वारेंनटीन सेन्टरों में कांउसिलिंग टीम द्वारा निरन्तर क्वारेंनटीन किये गये व्यक्तियों की कांउसिलिंग की जा रही है, जिसके अन्तर्गत आज 46 व्यक्तियों की कांउसिलिंग की गयी तथा माह जून से अब-तक कुल 4382 व्यक्तियों की कांउसिलिंग की गयी है। कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु समस्त मेडिकल स्टोर पर बिना चिकित्सक के परामर्श की पर्ची के सर्दी, खांसी व जुकाम की दवाईयों का विक्रय प्रतिबन्धित किये जाने के उपरान्त समस्त मेडिकल स्टोर स्वामियों द्वारा जनपद में कुल 67 व्यक्तियों को चिकित्सकीय पर्ची के आधार पर सर्दी, खांसी व जुकाम की दवाईयां विक्रय की गयी। कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा के दृष्टिगत विभिन्न राजकीय चिकित्सालयों के चिकित्सकों, कार्मिको हेतु 20 एन-95, 125 ट्रिपल लेयर मास्क, 50 वीटीएम वायल, 22 सेनिटाइजर,75 सर्जिकल गलब्स, 400 एग्सामिनेशन गलब्स वितरित किये गये।
Check Also
केदारनाथ उपचुनाव को एक तरफा जीत रही भाजपा, विकास के नाम पर वोट करेंगे केदारवासी : गणेश जोशी
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने केदारनाथ उपचुनाव प्रचार के अंतिम चरणों में केदारनाथ विधानसभा के …