Breaking News
atm 123

कोरोना संक्रमण के मध्यनजर रानीखेत स्थित सील मौलल्ले में प्रशासन द्वारा एटीएम वैन की सुविधा लोगो को प्रदान की गयी है-जिला अधिकारी

atm 123

अल्मोड़ा 16 अप्रैल, 2020 (सूचना)- जिला अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि कोरोना संक्रमण के मध्यनजर रानीखेत स्थित सील मौलल्ले कुरैशीयन मोहल्ला, सुदामापुरी व लोअर खडी बाजार में प्रशासन द्वारा एटीएम वैन की सुविधा लोगो को प्रदान की गयी है। उन्होने बताया कि लोगों को नकदी के संकट से न जुझना पडे साथ ही अपनी जरूरतों की चीजों के लिए पैसा निकाल सकें जिस हेतु यह एटीएम वैन चलायी गयी हैै। उन्होने बताया कि एटीएम वैन को नियमित सैनेटाईज किया जा रहा है। जिससे किसी भी प्रकार के संक्रमण का खतरा न हो इसके अलावा उन्होने बताया कि सील्ड एरिया में आंगनबाडी, के अन्तर्गत टेक होम राशन से लाभान्वित होने वाली महिलाओं को घर-घर जाकर राशन बांटा जा रहा है। इसके अलावा लोगो के लिए जीवन रक्षक दवायें हल्द्वानी एवं अन्यत्र स्थानों से मंगायी जा रही है। उक्त क्षेत्रों के लोगो को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसका पूर्ण ध्यान रखा गया है।

Check Also

सीएम धामी ने किया ओल्ड गुरूकुल कांगड़ी में अमरहुतात्मा स्वामी श्रद्धानन्द जी महाराज के 99वे बलिदान दिवस पर आयोजित राष्ट्रभक्त महायज्ञ में प्रतिभाग 

देहरादून(सू0वि0 )। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ओल्ड गुरूकुल कांगड़ी में अमरहुतात्मा स्वामी श्रद्धानन्द जी …

Leave a Reply