ऋषिकेश, दीपक राणा । श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून महोदय के द्वारा चार धाम यात्रा के दृष्टिगत चार धाम यात्रा मार्ग किनारे अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है। आदेश के अनुपालन श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद देहरादून महोदय एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा स्वयं नेतृत्व करते हुए कोतवाली के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी गणों को ब्रीफ कर उपरोक्त आदेश निर्देशों के पालन हेतु कोतवाली क्षेत्र चार धाम यात्रा मार्ग पर अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने हेतु आदेशित किया गया है। जिस क्रम में आज दिनांक 15 मई 2024 को ऋषिकेश पुलिस के द्वारा नगर निगम ऋषिकेश एवं तहसील प्रशासन ऋषिकेश के साथ एक संयुक्त टीम गठित कर श्यामपुर फाटक से नटराज चौक तक श्यामपुर, गुमानीवाला, अमित ग्राम, गौरा देवी चौक, नटराज चौक आदि स्थानों पर चार धाम यात्रा मार्ग किनारे अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई की गई। जिसमें दुकानों के बाहर दुकानदारों के द्वारा अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण तथा सड़को किनारे रेहड़ी फड़ ठेली वालों के द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया गया तथा पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए कल 14 चालान कर ₹8750 संयोजन शुल्क वसूल किया गया|
Check Also
लगातार जाम को लेकर मूनीरेती पुलिस द्वारा किए गए 25 वाहन (ऑटो,विक्रम, ई रिक्शा ) सीज
ऋषिकेश (दीपक राणा) । थाना मुनि की रेती क्षेत्र में लक्ष्मण झूला राष्ट्रीय राजमार्ग पर …