बिहार में गैर कानूनी शराब की भट्टियों पर कहर
-नेशनल वार्ता ब्यूरो-
बिहार में गैरकानूनी शराब के अड्डे पुलिस के ताबड़तोड़ हमले में एक के एक बाद ध्वस्त हो रहे हैं। गैरकानूनी शराब की सुलगती हुई भट्टियों पर ड्रोन की घातक नज़र पड़ते ही पुलिस इन अड्डों को घेर रही है। गैरकानूनी शराब बनाने वालों में अफरा-तफरी फैली हुई है। इस ताबड़तोड़ कार्यवाई के नायक वेदान्त बिष्ट हैं। देहरादून के वेदान्त बिष्ट का तैयार किया हुआ ड्रोन आसमान में उड़कर इन गैरकानूनी शराब की भट्टियों की तुरन्त खबर दे रहा हैं। घात लगाए बैठी पुलिस तुरन्त मौके (spot) पर पहुँचकर इन भट्टियों को कब्जे में लेकर शराब नष्ट कर रही हैं। हालाँकि गैरकानूनी शराब बनाने वालों के खुफिया सूत्रों की जानकारी के आधार पर शराब बनाने वाले मौके से फरार होने में कामयाब हो रहे हैं। इसके बावजूद इन शराब माफियाओं पर पुलिस फिलहाल शिकंजा कसने में कामयाब हो रही है। बिहार सरकार ने शराब पर पाबंदी लगा रखी है। इसलिए तमाम लोग जंगलों में चोरी-छिपे शराब बना रहे हैं। बहरहाल, वेदान्त बिष्ट का दिमाग इन गैरकानूनी शराब बनाने वालों के लिए खौफ का सबब बन कर रह गया है। -सावित्री पुत्र वीर झुग्गीवाला (वीरेन्द्र देव), पत्रकार,देहरादून।