Breaking News
illegal construction

अब अवैध निर्माण हुआ तो नपेगा क्षेत्र का जेई

illegal construction

मथुरा ।  एमवीडीए के क्षेत्र में अब अवैध निर्माण हुआ तो जेई पनेगा। विकास प्राधिकरण क्षेत्र में अवैध निमार्णों को लेकर चलाए जा रहे अभियान का सच हैरानी करने वाला है। इस अभियान में लगातार मिल रहे अवैध निमार्णों के बाद अब विकास प्राधिकरण उन अभियंताओं की फाइल भी तैयार कर रहा है जिनके क्षेत्र में ये अवैध निर्माण पकड़े जा रहे है। विप्रा के चीफ इंजीनियर अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि अवैध निर्माण कतई बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। सचल दस्ता लगातार ऐसे लोगों पर कार्यवाही कर रहा है। जिन जिन अभियंताओं के क्षेत्रों में अवैध निर्माण पाए जा रहे हैं उनसे भी जबाव तलब किया जा रहा है। रिपोर्ट बनवाई जा रही है जो भी जेई व एई दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ विभाग सख्त एक्शन लेगा। एमवीडीए पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगते रहे हैं। सीलिंग के बाद भी अवैध निर्माण चल रहे हैं। लगातार मिल रहीं इस तरह की शिकायतों के मौके पर सही पाये जाने के बाद यह कदम उठाया गया है। एमवीडीए में सबसे ज्यादा मुश्किल कंपाउंडिंग की आ रही है। आठ से नौ हाजर फाइलें कंपाउंडिग की एमवीडीए में लटकी हुई हैं। एमवीडीए के जिम्मेदार अधिकारी इसके लिए कभी विभाग के जेई और दूसरे कर्मचारियों की कर्मनिष्ठ, तो कभी भ्रष्टाचार का रोना रोते हैं, इस समय इनके पास इस समय स्टॉफ की कमी का बहाना है।


Check Also

यूपी में डिजिटल अटेंडेंस पर आज से सख्ती शुरू, तीन दिन हाजिरी न दर्ज कराने पर रुकेगा वेतन

-नेशनल वार्ता ब्यूरो लखनऊ (संवाददाता) । उत्तर प्रदेश में डिजिटल अटेंडेंस पर गुरुवार से सख्ती …

Leave a Reply