बुधवार देर रात आईआईटी बीएचयू कैम्पस में दोस्तों के साथ टहलने निकली बीटेक मैथमेटिकल इंजीनियरिंग की छात्रा के साथ दुखद हादसा हुआ। तीन युवकों ने कैम्पस में अपने दोस्त के साथ टहल रही छात्रा को बुलेट से दबोचा, फिर उसे किनारे ले जाकर मुंह दबाया और किस किया।
लड़की का दावा है कि वे अपने कपड़े निकालकर वीडियो भी बनाए। लड़की ने जोर से शोर मचाया, उसे मारने की धमकी दी। उसे लगभग पंद्रह मिनट तक बंधक बनाए रखा। युवकों ने छात्रा को पीछा करते हुए वहां से भाग निकला। भयभीत विद्यार्थी एक प्रोफेसर के घर में घुस गया। युवकों ने छात्रा का मोबाइल भी छीन लिया है। पीड़ित छात्रा कर्नाटक में रहेगी। उधर, आईआईटी निदेशक प्रो. पीके जैन, जो देर रात छात्रों से बात करने पहुंचे, बंधक बना लिया गया। विद्यार्थियों ने कहा कि निदेशक को जाने नहीं दिया जाएगा जब तक मांगों पर अमल नहीं होगा।
छात्र सुबह दस बजे कैम्पस के बाहर धरने पर बैठ गए। उन्हें सुरक्षा बढ़ाना और कैम्पस में आने-जाने के सभी रास्तों को बंद करना चाहिए था। साथ ही, उन्होंने आईआईटी प्रशासन को इस बारे में एक पत्र भी भेजा है। दूसरी तरफ छात्रा की एफआईआर पर लंका थाने की पुलिस ने तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी भेलूपुर प्रवीण सिंह ने आईआईटी प्रशासन की सूचना पर परिसर में जाकर छात्रों से बात की, लेकिन छात्रों ने डायरेक्टर से बात करने की मांग की। लंका थाने के प्रभारी निरीक्षक अश्विनी पांडेय को कमिश्नरेट पुलिस ने लाइनहाजिर कर दिया क्योंकि विवाद बढ़ा।
FIR के अनुसार, आईआईटी बीएचयू में बीटेक मैथमेटिकल इंजीनियरिंग की छात्रा बुधवार की रात 12 बजे टहलने निकली थी। थोड़ी दूर पर वह अपने दोस्त से मिले। दोनों टहलते हुए कर्मन बाबा मंदिर से 300-400 मीटर आगे चले गए। ठीक उसी समय बाइक (बुलेट) पर सवार तीन युवा आए। पुरुषों ने बाइक खड़ी की और छात्रा और उसका दोस्त अलग कर दिया। फिर छात्रा को झाड़ियों के किनारे ले गए। विरोध प्रकट करने की कोशिश करते हुए मुंह दबा दिया।
इसके बाद, किस ने तीनों के साथ मिलकर उसके सारे कपड़े उतार दिए। उसने वीडियो भी बनाया था। जब छात्रा रोई, तो उसे मारने की धमकी दी। फोन मिलाने की भी कोशिश की तो उसे भी छीन लिया। जब छात्रा हॉस्टल की ओर जाने लगी, तो बाइक सवार युवा उसका पीछा करने लगे। भयभीत छात्रा एक प्रोफेसर के घर में घुस गई। 20 मिनट तक प्रोफेसर निवास परिसर के एक पेड़ के पास छिपी रही। जब प्रोफेसर बाहर आए, उसे सुरक्षा कर्मी के साथ हॉस्टल भेजा गया। पार्लियामेंट सुरक्षा कमेटी के सदस्यों को इस दौरान बुलाया गया था।
IIT के विद्यार्थी घटना के बाद कैम्पस की सुरक्षा बढ़ाना चाहते थे। इसके बाद प्रशासन ने व्यवस्था में परिवर्तन करने का आदेश दिया है। अब हर रात दस बजे से सुबह पांच बजे तक सभी सुरक्षा बैरियर बंद रहेंगे। परिसर की निजी सुरक्षा एजेंसी को भी सतर्कता बढ़ाना चाहिए। साथ ही, बृहस्पतिवार की देर रात तक आईआईटी बीएचयू के प्रॉक्टोरियल बोर्ड की बैठक भी इसी सिलसिले में हुई है।