Breaking News

IED धमाका: आईईडी ब्लास्ट में बस्तर फाइटर का युवा घायल,  एयरलिफ्ट कर ले जाया गया रायपुर

दंतेवाड़ा जिले में एक आईईडी ब्लास्ट में बस्तर फाइटर का एक युवा घायल हो गया है। युवक के पैर को गंभीर चोट लगी है। युवक को जिला अस्पताल भेजा गया था, लेकिन उसके स्वास्थ्य को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे राजधानी रायपुर भेजा है। हेलीकॉप्टर से घायल युवा को रायपुर भेजा गया, जहां उनका अभी भी इलाज चल रहा है। जवान खतरे से बाहर बताया जाता है।

बस्तर आईजी सुंदर राज पी. ने बताया कि डीआरजी दंतेवाड़ा मंगलवार की रात बल अभियान के लिए उरसांगल (थाना जगरगुण्डा) की ओर रवाना हुआ था। जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने इस इलाके में आईईडी प्लांट कर रखा था। ग्राम बैनपल्ली के पास सर्चिंग के दौरान बस्तर फाइटर के युवा रोशन नाग का पैर आईईडी पर गिर गया, जिससे जोर का धमका हुआ।

युवा के पैर में इस घटना में चोट आई। घायल युवा को हेलीकॉप्टर से रायपुर भेजा गया, जहां उसका इलाज अभी भी जारी है। वयस्क रोशन नाग घायल है और खतरे से बाहर है।


Check Also

उत्तराखंड में बड़ा हादसा: अल्मोड़ा में बस खाई में गिरी, 38 यात्रियों की मौत और कई घायल सीएम धामी ने जताया दुःख

-नेशनल वार्ता ब्यूरो- देहरादून: उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बड़ा सड़क हादसा हो गया। मार्चुला के …