Breaking News
house tax

कैंप के जरिए कई मकान आए हाउस टैक्स के दायरे में

house tax

देहरादून (संवाददाता) । कैंप में हाथों हाथ कागजी औपचारिकताएं पूरी करके लोगों से हाउस टैक्स लिया। कैंप के जरिए 48 भवनों को टैक्स के दायरे में लाया जा सका। ब्रहमपुरी में हाउस टैक्स लगाने की शुरूआत करने के साथ ही विकास कार्यों की झड़ी लगा दी गई। यह कदम आगामी चुनाव को देखते हुए उठाया गया। ब्रहमपुरी में सरकारी स्कूल में कैंप लगाया गया। 48 लोगों का हाउस टैक्स जमा किया गया। मेयर विनोद चमोली ने मौके पर लोगों को टैक्स जमा करने की रसीद भी दी। अंजना देवी, वीर सिंह, गीता देवी, मोहम्मद शाहिद, श्याम सुंदर, सीमा चौधरी, हीरालाल, आनन्द कुमार, अशर्फीलाल, शाहना आदि को रसीद दी गई। इससे पूर्व मेयर विनोद चमोली ने चमनपुरी पुलिस चौकी के पास अंबेडकर पार्क का उद्घाटन किया। फिर चमनपुरी मेन सड़क के डामरीकरण का कार्य शुरू करवाया। मेयर विनोद चमोली ने ट्यूबवैल पंप हाउस निर्माण का शुभारंभ, चमनपुरी ग्रीन पार्क में सड़क, नाली का शुभारंभ, ब्रहमपुरी काला मैदान में बाउंड्रीवाल का शिलान्यास किया गया। इस दौरान मेयर विनोद चमोली ने कहा कि जनता से किए वायदों को पूरा किया गया है। ब्रहमपुरी बस्ती में मकानों पर कम शुल्क पर टैक्स लगाया गया है। साथ ही लोगों को टैक्स की रसीद भी दी जा रही है। ये बस्ती के लोगों के अच्छे दिन की शुरूआत है। क्षेत्रीय पार्षद सतीश कश्यप ने कहा कि ब्रहमपुरी वार्ड में 97 लाख की लागत से विकास कार्यों का शुभारंभ किया गया। इसके लिए उन्होंने मेयर का आभार जताया। कार्यक्रम में नगर आयुक्त विजय कुमार जोगदंडे, उपनगर आयुक्त सोनिया पंत, अनंत सागर, महेश पांडे, धर्मपाल रावत, कौशलेंद्र सिंह, जसबीर, मंसूर खान, लोकेश सकलानी, आशीष गिरी, विजय कुमार, डा. नागेंद्र रावत, महावीर धीमान, रविंद्र धीमान, सागर, निधि राणा, मनीषा, सुजाता, नीरा कंडारी, नीरज, सुनीता, संजू कंडारी, मंजू कोटनाला, सचिन, बृजपाल, विजय सिंह, विनोद चौहान, श्याम सुंदर, अनिल के अलावा नगर निगम की टीम में धर्मेश पैन्यूली, कुलदीप सिंह, राजेश पंवार, नाम बहादुर, सतेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।


Check Also

केदारनाथ उपचुनाव को एक तरफा जीत रही भाजपा, विकास के नाम पर वोट करेंगे केदारवासी : गणेश जोशी

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने केदारनाथ उपचुनाव प्रचार के अंतिम चरणों में केदारनाथ विधानसभा के …

Leave a Reply