Breaking News
nwn image

सफाई अभियान पर सवाल खड़े किए

nwn image

हरिद्वार (संवाददाता) । कनखल पार्षद अनिता शर्मा ने नगर निगम के सहयोग से केंद्रीय सर्वेक्षण टीम द्वारा नगर में चलाए जा रहे सफाई अभियान पर सवाल खड़े किए हैं। आरोप है कि अभियान केवल चौराहों पर चलाया जा रहा है। अनिता शर्मा कहा कि गलियों की नालियां और नाले गंदगी से भरे पड़े हैं। कहा कि कनखल में हनुमान गढ़ी, लाटोवाली, निर्मल संतपुरा के सामने, अलंकार विहार का नाला गंदगी से भरा पड़ा है। मोहल्ला मयाना, चोपता, सतीघाट, कलसिया हाउस, घास मंडी, पहाड़ी बाजार, चौक बाजार, ज्वालापुर रोड और होली चौक पर गंदगी से बुरा हाल है। वहीं, बंगाली मोड़ का शौचालय शुरू नहीं हो पाया। जबकि, श्मशान घाट चौराहे का शौचालय बंद कर दिया गया है। सतीघाट और कनखन थाने के सामने शौचालयों में गंदगी से बुरा हाल है।

Check Also

‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की एक सुंदर तस्वीर पेश करता है नेशनल गेम : मोदी

देहरादून(सू0वि0 )। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड के देहरादून में 38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन …

Leave a Reply