देहरादून (संवाददाता)। प्रदेश के शहरी विकास, आवास, राजीव गाँधी शहरी आवास, जनगणना, पुनर्गठन एवं निर्वाचन मंत्री मदन कौशिक ने हरिद्वार-ऋषिकेश सौन्दर्यीकरण के सम्बन्ध में कारपोरेट सोशल रिस्पान्सबिलिटी, सी0एस0आर0 फण्ड से होने वाले कार्य के सम्बन्ध में नई दिल्ली, उत्तराखण्ड सदन में बैठक ली। इस सम्बन्ध में उन्होंने हरिद्वार जिलाधिकारी/मेलाधिकारी को इस कार्य योजना को प्रस्तुत करने के लिए निर्देश दिया। इस सम्बन्ध में उन्हेांने शासन एवं प्रशासन के अधिकारियों के साथ अक्षरधाम मन्दिर का भ्रणम किया एवं अक्षरधाम के स्वामी जी से मुलाकात की। मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि कुम्भ मेला के पूर्व इस कार्य योजना को अमल में लायी जाय। हरकी पौड़ी हरिद्वार के सौन्दर्यीकरण कार्य योजना में सफाई व्यवस्था पर विशेष बल देते हुए उन्होंने हरिद्वार एवं ऋषिकेश क्षेत्र में लाईट, डस्टविन और सफाई व्यवस्था का समुचित प्रबन्ध करने का निर्देश दिया मेला व्यवस्था पूर्णत: हाईटैक और वाइफाई युक्त होगा। सी0सी0टी0 कैमरा और ड्रोन से सम्पूर्ण मेले की सुरक्षा सम्बन्धित जानकारी ली जायेगी। इस अवसर पर सचिव शहरी विकास आर0के0सुधाशु, जिलाधिकारी हरिद्वार दीपक रावत, उपाध्यक्ष हरिद्वार, रूड़की विकास प्राधिकरण नितिन भदौरिया, सचिव हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण वंशीधर तिवारी इत्यादि भी मौजूद थे।
Check Also
केदारनाथ उपचुनाव को एक तरफा जीत रही भाजपा, विकास के नाम पर वोट करेंगे केदारवासी : गणेश जोशी
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने केदारनाथ उपचुनाव प्रचार के अंतिम चरणों में केदारनाथ विधानसभा के …