पौड़ी । भारतीय पुनर्वास परिषद नई दिल्ली और उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय महाविद्यालय थलीसैंण में दिव्यांगों की शिक्षा एवं अधिकारों के लिए ब्लाक स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में चौथान पट्टी , उफरैखाल, थलीसैंण के प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों व शिक्षिकाओं ने हिस्सा लिया। कार्यशाला में शिक्षकों को दिव्यांगों की शिक्षा को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष जगदीश प्रसाद ममगांई ने शिक्षकों से अपेक्षा की कि वह जो कुछ भी कार्यशाला में जानकारी प्राप्त करके जाए उनको अपने कार्य में क्रियान्वयन करे। कार्यक्रम समंवयक डा. सिद्धार्थ पोखरियाल ने कार्यशाला की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यशाला में विषय विषेशज्ञ अन्नत मेहरा, सतीष चौहान, उमेश ग्रोवर, सत्येंद्र सिह रावत आदि मौजूद रहे।
Check Also
सीएम धामी ने किया ओल्ड गुरूकुल कांगड़ी में अमरहुतात्मा स्वामी श्रद्धानन्द जी महाराज के 99वे बलिदान दिवस पर आयोजित राष्ट्रभक्त महायज्ञ में प्रतिभाग
देहरादून(सू0वि0 )। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ओल्ड गुरूकुल कांगड़ी में अमरहुतात्मा स्वामी श्रद्धानन्द जी …