Breaking News
airport dehradun

एयरपोर्ट पर एक परिवार से पकड़ा आधा किलो सोना और नकदी

airport dehradun

देहरादून (संवाददाता)। चेन्नई से आए एक परिवार को आयकर विभाग की टीम ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर आधा किलो सोना और लाखों रुपये की नकदी के साथ पकड़ लिया। आयकर विभाग की एयर इंटेलीजेंस इकाई की सूचना पर जांच पड़ताल की गई तो एक बुजुर्ग महिला सहित परिवार के कई सदस्यों को आयकर विभाग ने पूछताछ के लिए रोक लिया। मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग को एयर इंटेलीजेंस से सूचना मिली कि करीब 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला सहित छह सदस्यीय परिवार के पास भारी मात्रा में सोने-चांदी के आभूषण और कैश बरामद किया गया है। सूचना पर संयुक्त आयकर आयुक्त इनवेस्टिगेशन लियाकत अली के निर्देशन में एक टीम जौलीग्रांट एयरपोर्ट भेजी गई। टीम ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की। परिवार का दावा है कि वह मसूरी में डेस्टिनेशन वेडिंग के तहत अपने बच्चे की शादी के लिए जा रहे हैं। उनका यह भी कहना था कि उनके पास आभूषणों के प्रमाण हैं। 

Check Also

सीएम धामी ने किया ओल्ड गुरूकुल कांगड़ी में अमरहुतात्मा स्वामी श्रद्धानन्द जी महाराज के 99वे बलिदान दिवस पर आयोजित राष्ट्रभक्त महायज्ञ में प्रतिभाग 

देहरादून(सू0वि0 )। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ओल्ड गुरूकुल कांगड़ी में अमरहुतात्मा स्वामी श्रद्धानन्द जी …

Leave a Reply