Breaking News

(GPM): पुलिस झंडा दिवस पर क्रिकेट खेल और चित्रकला प्रदर्शनी हुई

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में शहीदों की स्मृति में पुलिस झंडा दिवस मनाया गया। 21 अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक पुलिस और पत्रकारों के बीच क्रिकेट प्रतियोगिता सहित अनेक कार्यक्रम होंगे। 52 लोगों ने चित्रकला प्रदर्शनी में भी भाग लिया।

21 अक्तूबर से 31 अक्तूबर के बीच, जीपीएम जिला पुलिस शहीदों की स्मृति में पुलिस झंडा दिवस मनाने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए चित्रकला प्रदर्शनी की गई। शहीद शिवनारायण सिंह बघेल की पुत्रवधु अंशु सिंह बघेल और जीपीएम पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार पटेल ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए ज्योति प्रज्वलित कर छत्तीसगढ़ महतारी और शहीद शिवनारायण सिंह बघेल के चित्र पर माल्यार्पण किया।

कार्यक्रम में आए अतिथि जिले के स्कूलों और प्रतिभागियों द्वारा बनाई गई चित्रकला प्रदर्शनी को देखा। चित्रकला प्रतियोगिता में 52 प्रतिभागी शामिल हुए। तीसरी से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया। पेंड्रा पुलिस मैदान में पत्रकारों और पुलिस के बीच क्रिकेट मैच भी हुआ। जिसमें पुलिस ने जीत दर्ज की तो 26 अक्तूबर को गौरेला पुलिस नियंत्रण कक्ष में राष्ट्र निर्माण में पुलिस की भूमिका पर निबंध लेखन और वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इच्छुक लोग इसमें शामिल हो सकते हैं।

 


Check Also

ऑपरेशन स्माइल: पुलिस की तत्परता से अपरहण की गई 4 साल की बच्ची सकुशल बरामद

–पुलिस टीमो के बेहतरीन समन्वय व अथक प्रयासों का दिखा असर -04 साल की नाबालिक …