![](https://www.nationalwartanews.com/wp-content/uploads/2025/01/300x250-4-300x250.jpeg)
नईदिल्ली । दिल्ली में एक सीरियल रेपिस्ट पुलिस के हत्थे चढ़ा है, जो मोटरसाइकिल पर सवार होकर बच्चियों को अपना निशाना बनाता था. यह रेपिस्ट बच्चियों को कभी लिफ्ट देने के बहाने तो कभी चॉकलेट दिलाने के बहाने सुनसान इलाके में ले जाकर उनके साथ रेप करता था. पूछताछ में पता चला है कि आरोपी अभी तक 5-6 बच्चियों को अपना शिकार बना चुका है. फिलहाल पुलिस आरोपी की मानसिक हालत की भी जांच करवा रही है.दिल्ली के द्वारका जिले के डीसीपी एन्टो अल्फांसो के मुताबिक, दिल्ली रणहौला के अंबेडकर इलाके का रहने वाला 20 साल का पवन अपने पिता के साथ टेलरिंग का काम करता था. लेकिन पिछले 20 दिनों से ये अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर नजफगढ़ इलाके की मासूम नाबालिग बच्चियों को कभी बहला फुसला कर, लिफ्ट देने के बहाने और कभी चाकलेट दिलाने के बहाने सुनसान जगह पर ले जाकर उनके साथ यौन शोषण और उनसे रेप करता था.