Breaking News
gen s k jha.nwn

आईएमए कमांडेंट बने संजय कुमार झा

नेशनल वार्ता टीम , देहरादून

gen s k jha.nwn

लेफ्टिनेंट जनरल संजय कुमार झा भारतीय सैन्य अकादमी(आईएमए) के 48वें कमांडेंट बने हैं। उन्होंने विधिवत कार्यभार ग्रहण कर लिया है। ले.जनरल झा इससे पहले पूर्वोत्तर में कोर प्रमुखों के जनरल कांमडिंग ऑफिसर रहे हैं। लेफ्टिनेंट जनरल झा आईएमए के पूर्व कैडेट रहे हैं। वह एनडीए से सेना में पहुंचे और फिर आईएमए से पास आउट होकर 13 दिसंबर 1980 को सिख रेंजीमेंट की 17वीं बटालियन में शामिल हुए। सेना में उनका 36 साल का करियर शानदार रहा है। उन्होंने कई अहम मोर्चों पर जिम्मेदारी संभाली। पूर्वोत्तर के सैन्य अभियानों में उनकी अहम भूमिका रही है। ले.जनरल राष्ट्रीय राइफल बटालियन को कमांड करने के अलावा पूर्वोत्तर में असम राइफल सेक्टर और माउंटेन डिविजन के कमांडर रह चुके हैं। सेना ने उनके अनुभव को देखते हुए इंफ्रेंट्री डिविजन में ब्रिगेड मेजर और माउंटेन डिविजन में जनरल स्टॉफ ऑफिसर की जिम्मदारी भी दी। ले.ज. झा सेना ऑपरेशन के डायरेक्टर, ब्रिगेडियर जनरल स्टॉफ ऑफ ऑपरेशन, इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टॉफ के डिप्टी एडिशनल चीफ, अतिरिक्त महानिदेशक और रक्षा मंत्रालय में महानिदेशक का पद संभाल चुके हैं।


Check Also

केदारनाथ उपचुनाव को एक तरफा जीत रही भाजपा, विकास के नाम पर वोट करेंगे केदारवासी : गणेश जोशी

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने केदारनाथ उपचुनाव प्रचार के अंतिम चरणों में केदारनाथ विधानसभा के …

Leave a Reply