टिहरी (संवाददाता)। तीर्थनगरी देवप्रयाग में धार्मिक कार्यक्रमों के लिए अब गंगोत्री का जल उपलब्ध होगा। उत्तराखंड डाक विभाग की पहल पर गंगोत्री का गंगाजल पोस्ट ऑफिस के जरिए श्रद्धालुओं को दिया जा रहा है। देवप्रयाग में भागीरथी व अलकनंदा नदी का संगम होने पर गंगा बनती है, मगर गंगोत्री के गंगाजल का शास्त्रों में अलग ही महत्व बताया गया है। गंगाजल लेने के लिए कई लोग गंगोत्री की यात्रा करते है। टिहरी बांध बनने के बाद देवप्रयाग में शुद्ध गंगाजल मिलना कठिन हो गया है। ऐसे में गंगोत्री का जल देवप्रयाग में उपलब्ध होना श्रद्धालुओं के लिए काफी राहत भरा होगा। देवप्रयाग पोस्ट ऑफिस के पोस्टमास्टर अमित कुमार बड़थ्वाल ने बताया कि पोस्ट ऑफिस से आधा लीटर गंगाजल का कैन 35 रुपये में दिया जा रहा है। जिन लोगों को अधिक मात्रा में गंगोत्री का जल चाहिए उनकों ऑडर के जरिए उपलब्ध कराया जाएगा।
Check Also
केदारनाथ उपचुनाव को एक तरफा जीत रही भाजपा, विकास के नाम पर वोट करेंगे केदारवासी : गणेश जोशी
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने केदारनाथ उपचुनाव प्रचार के अंतिम चरणों में केदारनाथ विधानसभा के …