Breaking News

अजब गजब नगर-निगम ऋषिकेश के घंटाघर से घड़ी गायब घड़ी की जगह लगाया G-20 का बैनर

-नीचे बोर्ड लगा दिया घंटाघर का पर घड़ी ही गायब हो गई

ऋषिकेश (दीपक राणा )। ऋषिकेश में कई आंदोलनों की पहचान रहे घंटाघर पर आनन-फानन में लगा दिया g20 का बैनर।विगत 2 वर्षों से बंद पड़ी घंटाघर की सुईयो पर ना तो किसी मंत्री और ना ही कोई नेता का ध्यान आकर्षित कर पाया कि ईसकी सुईयां बंद पड़ी है । ऋषिकेश में हो रहे g20 सम्मेलन में एक आस जगी कि घंटाघर की सुईयां शायद चल पडे पर सुईयां चलना तो दुर नगर निगम और मंत्री जी अपनी आंखें बंद कर गए और घड़ी की जगह g20 का पोस्टर चिपका दिया। वही अस्थाई कार्यों पर नटराज चौक से लेकर देहरादून रोड व त्रिवेणी घाट रोड और त्रिवेणी घाट पर करोड़ों रुपए खर्च कर दिए गए।


Check Also

लगातार जाम को लेकर मूनीरेती पुलिस द्वारा किए गए 25 वाहन (ऑटो,विक्रम, ई रिक्शा ) सीज

ऋषिकेश (दीपक राणा) । थाना मुनि की रेती क्षेत्र में लक्ष्मण झूला राष्ट्रीय राजमार्ग पर …