Breaking News
FRI

निशुल्क घूम सकेंगे एफआरआई म्यूजियम

FRI

देहरादून (संवाददाता)। वन अनुसंधान संस्थान एफआरआई में 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर संस्थान के तीनों म्यूजियम लोगों के लिए निशुल्क खुले रहेंगे। सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक लोग म्यूजियमों में निशुल्क भ्रमण कर सकेंगे। लोगों की विज्ञान में रुचि बढ़ाने के लिए के मकसद से ये निर्णय लिया गया है। वर्तमान में एफआरआई के पांच म्यूजियम हैं। जबकि एक बॉटेनिकल गार्डन, एक हारबेरियल और एक जाइलेनियम हैं। इन सबके लिए प्रति व्यक्ति 40 रुपये देना पड़ता है। एफआरआई की डायरेक्टर डा. सविता ने बताया कि 28 फरवरी को विज्ञान दिवस के अवसर पर ये निशुक्ल रहेगा। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग यहां आकर विज्ञान, वन और पर्यावरण से जुड़ी चीजों को देख और समझ सकें। खासकर ये पांचों म्यूजियम बच्चों को काफी पसंद आते हैं और उनके लिए काफी ज्ञानवर्धक हैं। गेट पर एंट्री के लिए जरूर पांच रुपये का टिकट लोगों को देना होगा।


Check Also

केदारनाथ उपचुनाव को एक तरफा जीत रही भाजपा, विकास के नाम पर वोट करेंगे केदारवासी : गणेश जोशी

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने केदारनाथ उपचुनाव प्रचार के अंतिम चरणों में केदारनाथ विधानसभा के …

Leave a Reply