उत्तराखंड चमोली थराली से केशर सिंह नेगी की रिपोर्ट
कर्णप्रयाग । वीसी दरवान सिंह नेगी इंटर कालेज कर्णप्रयाग में सेवारत शिक्षकों के प्रयासों से विद्यालय में पढ़ रहे निर्धन बच्चो को आज निःशुल्क स्कूल ड्रेस ( ट्रक सूट ) बांटी गयी । विद्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य गणेश शाह व विशिष्ठ अतिथि तहशील वार्ड सभाषद ममता डिमरी , अभिवाहक संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह नेगी ने शिरकत कर कार्यक्रम शुभारंभ किया , इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथियों का माल्यार्पण व बैच अलंकरण कर स्वागत किया गया । स्वागत कार्यक्रम के उपरांत मुख्य अतिथि , विशिष्ठ अतिथि , अभिवाहक संघ के अध्यक्ष व पूर्व सभाषद संपूर्णा डिमरी द्वारा बच्चो को स्कूल ड्रेस ( ट्रक सूट ) का वितरण किया गया । कार्यक्रम के अंत मे मुख्य अतिथि गणेश शाह ने स्कूली बच्चो को संबोधित करते हुए कहा कि मैं सम्मानित शिक्षकों का धन्यवाद करता हूँ कि जो मुझे आज कार्यक्रम आने का न्यौता दिया गया । मैं भी गुरुजनो के आशीर्वाद से इसी विद्यालय से पढ़ लिख कर आगे बढ़ा हूँ । और आज सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में अपने पिता जी स्व0 श्री मगन लाल शाह जी के सपनो को साकार करने का कार्य कर रहा हूँ। श्री गणेश शाह जी ने कहा कि विद्यालय से सम्बंधित यदि कुछ कार्य करने का विद्यालय प्रबंधन समिति मुझे मौका दें तो मै आपका सदैव ऋणी रहूँगा । कार्यक्रम के अंत मे विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री वीरपाल सिंह रावत ने कहा कि इस विद्यालय के शिक्षकों के प्रयाशो से हम सभी शिक्षको ने यह कार्य किया है । चूंकि विद्यालय में निर्धन बच्चे पढ़ने आते है । जिनकी पारिवारिक स्थिति बहुत अच्छी नही है । हमारा उद्देश्य निर्धन बच्चों की मदद करना है ताकि बच्चो के मन मे पठन पाठन के प्रति रुचि पैदा हो ।