ऋषिकेश। तपोवन में अश्लील विडियो बनाने के मामले में मुनी की रेती पुलिस ने एक विदेशी फ़्रेन्च महिला को गिरफ्तार किया है, जिसे फिलहाल जमानत पर छोड़ा गया है, मुनी की रेती थाना प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि बीते दिनों तपोवन क्षेत्र के एक होटल में कुछ स्थानीय युवाओं और विदेशियों की ओर से अश्लील विडियो बनाने का मामला सामने आया था। विडियो के सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद नगर पालिका के सभासद गजेंद्र सजवाण ने इन लोगों के खिलाफ पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी साथ ही पुलिस को तहरीर भी दी इसके बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की ,बृहस्पतिवार को पुलिस ने इस मामले में एक फ़्रेन्च विदेशी महिला को गिरफ्तार किया है। इसे फिलहाल जमानत पर छोड़ा गया है, तहरीर के आधार पर पुलिस की कार्रवाई आगे जारी है।
Check Also
कांवड यात्रा की तैयारियों के तहत नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला और मुनिकीरेती पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से लक्ष्मण झूला रोड से रेहड़ियों के अतिक्रमण को हटाया
ऋषिकेश, दीपक राणा । प्रशासक देवेंद्र सिंह नेगी के निर्देश पर नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला …