Breaking News

फुटबाल स्टार क्लिंट ने लिया संन्यास

Football Star Football Star

न्यूयॉर्क। अमेरिका के स्टार फुटबाल खिलाड़ी क्लिंट डिम्पसे ने अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल जगत से संन्यास की घोषणा कर दी है। क्लिंट ने अपने करियर में अमेरिका की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के खिलाड़ी रहने के दौरान कुल 57 गोल किए हैं। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, मेजर लीग सॉकर (एमएलएस) के सीएटल साउंडर्स क्लब के लिए क्लिंट ने 2013 से 2018 तक मैच खेले। 35 वर्षीय खिलाड़ी ने एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए अपने संन्यास की घोषणा की।  क्लिंट ने कहा, काफी सोच विचार के बाद मेरे परिवार और मैंने फैसला लिया है कि यह मेरे लिए इस खेल से हटने का सही समय है। मैं अपनी टीम के साथ खिलाडिय़ों, कोचों और स्टॉफ का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने मेरे करियर के दौरान मेरे साथ काम किया है। अपने करियर में क्लिंट ने अमेरिका की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के कप्तान की भूमिका भी निभाई। उन्होंने कुल 141 मैच खेले हैं। वह अपनी टीम के लिए सबसे अधिक मैच खेलने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं। इसमें कोबी जोन्स (164) और लेंडन डोनोवन (157) का नाम शामिल है। 


Check Also

India vs Australia: भारत के लिए एक बार फिर अनलकी साबित हुए रिचर्ड कैटलब्रो, एक निर्णय ने पूरा मैच छीन लिया, जानें पूरा मामला

भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने 2023 का वनडे विश्व कप जीता है। टॉस हारकर टीम …

Leave a Reply