Breaking News

फुटबाल खिलाड़ी मैराडोना की चोरी हुई 20 लाख की घड़ी असम से बरामद, आरोपी गिरफ्तार

-नवंबर 2020 में दिल का दौरा पड़ने से डिएगो मैराडोना का हो गया था निधन

नई दिल्ली (नेशनल वार्ता ब्यूरो)। जाने-माने दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी डिएगो मैराडोना की चोरी हुई घड़ी असम के शिवसागर जिले से शनिवार को बरामद कर ली गई। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह घड़ी कथित रूप से दुबई से चोरी हो गई थी। हब्लो ब्रांड की इस घड़ी की कीमत लगभग 20 लाख रुपये है।
असम पुलिस ने बताया कि जिस व्यक्ति के पास से घड़ी बरामद हुई है, वह राज्य का ही निवासी है और दुबई में काम करता था। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इसको लेकर सबसे पहले जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया, अंतरराष्ट्रीय सहयोग के तहत असम पुलिस ने दुबई पुलिस के साथ मिलकर डिएगो मैराडोना की हब्लो घड़ी बरामद कर ली है। इस सिलसिले में वाजिद हुसैन को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मैराडोना अर्जेटीना के पेशेवर फुटबाल खिलाड़ी थे। नवंबर 2020 में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया था। असम के पुलिस महानिदेशक भास्कर ज्योति महंत ने बताया कि मैराडोना द्वारा पहनी जाने वाली यह घड़ी अन्य वस्तुओं के साथ दुबई में एक तिजोरी में रखी हुई थी। उन्होंने कहा कि दुबई पुलिस से हमें सूचना मिली कि वाजिद हुसैन नाम व्यक्ति ने दिग्गज फुटबालर की घड़ी चुरा ली और असम चला आया। शनिवार तड़के चार बजे हमने वाजिद हुसैन को शिवसागर स्थित उसके आवास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक वाजिद हुसैन दुबई में एक निजी कंपनी में सुरक्षा कर्मी के तौर पर काम करता था। इसी साल अगस्त में अपने पिता की बीमारी की बात कहते हुए उसने भारत लौटने की अनुमति मांगी थी। डिएगो मैराडोना को फीफा विश्व कप 2010 के दौरान हब्लो बिग बैंग घड़िया पहने देखा गया था। उसी साल हब्लो ने मैराडोना बिग बैंग क्रोनोग्राफ का संस्करण लांच किया था।


Check Also

उत्तराखंड में बड़ा हादसा: अल्मोड़ा में बस खाई में गिरी, 38 यात्रियों की मौत और कई घायल सीएम धामी ने जताया दुःख

-नेशनल वार्ता ब्यूरो- देहरादून: उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बड़ा सड़क हादसा हो गया। मार्चुला के …

Leave a Reply