Breaking News
diwali 465

आतिशबाजी से नगर में फैली धुंध

diwali 465

पिथौरागढ़ (संवाददाता)। दीवाली पर्व पर नगर में हुई आतिशबाजी से नगर में धुंध छा गई है। खतरनाक पटाखों और आतिशबाजी के जलने से प्रदूषण फैल गया है। दमघोंटू हवा के बीच लोगों को सांस लेने में दिक्कतें होने लगी है। खासकर वह लोग ज्यादा परेशान हैं जो सांस की बीमारी से पीडि़त है। जिला मुख्यालय में लक्ष्मी पूजा के बाद पटाखे और आतिशबाजी जलाने का सिलसिला शुरु हो गया था। तेज आवाज वाले पटाखे व आतिशबाजी जलने से जहां ध्वनि प्रदूषण फैला, वहीं आबोहवा भी प्रदूषित होने लगी। चारों तरफ पटाखों का धुआं ही नजर आ रही है। मंगलवार सुबह नगर पूरी तरह पटाखों की धुंध छाई रही। धुंध के असर से सूरज की धूप भी पूरी तरह से खुलकर नीचे नहीं आ पा रही है। ऐसा लग रहा था जैसे आसमान में हल्के बादल छाए हो। जिला मुख्यालय में बीते तीन दिनों में डेढ़ करोड़ से अधिक की आतिशबाजी हुई है।

Check Also

सीएम धामी ने किया ओल्ड गुरूकुल कांगड़ी में अमरहुतात्मा स्वामी श्रद्धानन्द जी महाराज के 99वे बलिदान दिवस पर आयोजित राष्ट्रभक्त महायज्ञ में प्रतिभाग 

देहरादून(सू0वि0 )। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ओल्ड गुरूकुल कांगड़ी में अमरहुतात्मा स्वामी श्रद्धानन्द जी …

Leave a Reply