![](https://www.nationalwartanews.com/wp-content/uploads/2025/01/300x250-4-300x250.jpeg)
पौड़ी (संवाददाता)। दीपावली को लेकर पुलिस प्रशासन की भी चाकचौबंद व्यवस्थाएं रहेगी। पौड़ी के एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को इस बाबत दिशा-निर्देश जारी किए है। एसएसपी ने कहा कि इस दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए थाना प्रभारी संबंधित क्षेत्रों में नजर रखे। जाम आदि समस्या को तत्काल हल किया जाए ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो। आगजनी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश को लेकर फायर बिग्रेड के अफसरों को भी शहरों का निरीक्षण करने और आवश्यक व्यवस्थाएं करवाने को कहा गया है। शहरों में खासकर पटाखों की दुकानों को रिहायशी इलाके से दूर किसी पार्क आदि स्थलों पर लगाने के लिए कहा गया है ताकि यदि अपरिहार्य कारणों से किसी तरह की कोई घटना होती है तो कम से कम नुकसान हो। पटाखों की दुकानों को लेकर पूरी एहतियात बरतने के लिए थाना और चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए गए है। त्योहार पर भीड़-भाड़ वाले इलाकों में चौकसी रखने और ट्रैफिक व्यवस्था के साथ ही इन इलाकों में भी जरूरत के हिसाब से पुलिस बल और होमगार्ड आदि की तैनाती के लिए कहा गया है। एसएसपी पौड़ी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया है कि इस संबंध में पूर्व में ही बैठक कर थाना प्रभारियों को दिशा-निर्देश जारी किए गए है। आम लोगों से भी इस संबंध में अपील की गई है कि आगजनी आदि घटनाएं न हो इसका ध्यान रखा जाए ताकि दीप पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मने। सीओ सदर अनिल जोशी ने कहा है कि यातायात व्यवस्था, पटाखों की दुकानों के लाइसेंस और दुकानों को खुले स्थानों का निरीक्षण के दौरान चेक किया जा रहा है।