शिवाजी महाराज थे महाराणा प्रताप जैसे स्वाभिमानी
आरक्षण की भीख मांगने वालो मत करो ज़मीर से बेईमानी।
आरक्षण की आग देश को जलाकर खाक कर देगी
इस आग को बुझाओ यह देश का भविष्य राख कर देगी।
शिवाजी के नाम पर आरक्षण माँगने वालो जानते हो शिवाजी महाराज कैसे मराठा थे
कट्टर औरंगजे़ब की शमशीर को अपनी बहादुरी की गर्मी से पिघला देने वाले थे।
आरक्षण की भीख माँगने वालो छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम खराब मत करो
मराठाओं के गौरव को स्वार्थ की चासनी में घोलकर मत पीओ।
देश को जात पात मज़हब और आरक्षणवाद में मत बाँटो भाइयो
स्वस्थ्य तरीकों से देश के उद्धार की कसम खाओ देश के सिपाहियो।
संविधान ने स्वार्थी राजनेताओं को कर दिया है लाचार बेबस
देशवासियो आरक्षण के फैलते रोग को मिलकर बोलो बहुत हुआ बस।
Virendra Dev Gaur (Veer Jhuggiwala)
Chief Editor (NWN)