देहरादून (संवाददाता)। पीबीओआर पूर्व सैनिक संगठन राज्य के दुर्गम क्षेत्र के सैनिकों को संगठन से जोड़ेगा। सैनिकों को समय-समय पर उनसे जुड़ी लाभकारी योजनाओं की जानकारी भी भेजी जाएगी। इसके लिए संगठन एक अगस्त से 31 अगस्त तक सदस्यता अभियान चलाने जा रहा है। श्रीदेव सुमननगर, चकराता रोड स्थित संगठन के केंद्रीय कार्यालय में इस पर बैठक कर रणनीति बनाई गई। संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष शमशेर सिंह बिष्ट ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार की कई लाभकारी योजनाओं की जानकारी राज्य के दूर-दूराज के सैनिकों और उनके परिवारों तक समय पर नहीं पहुंच पाती है। ऐसे पूर्व सैनिक या उनके परिवारों को योजनाओं की जानकारी समय पर पहुंचाने के लिए संगठन से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि हाल में अल्मोड़ा जिले के गेवा पानी, कोवराली, दौलाघाट, पत्थरकोट, मनाऊ आदि ग्रामों में पूर्व सैनिकों से वह खुद जाकर मिले और संगठन से जोड़ा। उन्होंने कहा कि आगामी नवंबर में संगठन की सभा भी अल्मोड़ा में की जाएगी। मंगलवार को हुई बैठक में भी रिटायर सूबेदार मेजर रामेश्वर सति, सूबेदार मेजर बुद्धिबल्लभ भट्ट, सूबेदार मेजर गंगा दत्त नौटियाल, हवलदार महेन्द्र सिंह रावत ने संगठन की सदस्यता ली। बैठक में संगठन के मंत्री कैप्टन सुरेंद्र सिंह बिष्ट, सचिव कैप्टन आरडी शाही, महिला अध्यक्ष राजकुमारी थापा, जिला प्रभारी कैप्टन यूडी जोशी, महानगर प्रभारी कैप्टन रमेश रावत, कार्यालय प्रभारी सूबेदार वाईडी शर्मा, कैप्टन कैलाश चंद, कार्याकारीणी सदस्य विनोद बलूनी, कार्यकारिणी सदस्य टीबी सिसोदिया, शंकर क्षेत्री, महिला उपाध्यक्षा कमला गुरूंग, ममता थापा, माधुरी राई, पुष्पा वर्मा, तारा गरुंग, रतना पुन, विजया रौथाण, सीमा क्षेत्री शामिल रहे।
Check Also
केदारनाथ उपचुनाव को एक तरफा जीत रही भाजपा, विकास के नाम पर वोट करेंगे केदारवासी : गणेश जोशी
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने केदारनाथ उपचुनाव प्रचार के अंतिम चरणों में केदारनाथ विधानसभा के …