Breaking News
कटघोरा

Korba: कटघोरा वनमंडल में हाथी के बच्चे की मौत से वन विभाग हैरान

कटघोरा वनमंडल में एक हाथी का बच्चा मर गया है। वन विभाग को सूचना मिलते ही भयभीत हो गया। घटना सालिया भाटा, नागोई गांव के जटगा वन परिक्षेत्र में हुई है।

कटघोरा वनमंडल में एक हाथी का बच्चा मर गया है। वन विभाग को सूचना मिलते ही भयभीत हो गया। घटना सालिया भाटा, नागोई गांव के जटगा वन परिक्षेत्र में हुई है। वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी सूचना मिलते ही पहुंचे और जांच शुरू की। हाथी के बच्चे की मौत किन हालात में हुई है, यह स्पष्ट नहीं है।

तालाब के दलदल में फंसने से शायद वह मर गया हो। 40 हाथियों का झुंड कटघोरा वन मंडल में विचरण कर रहा है। कटघोरा डीएफओ कुमार निशांत ने बताया कि हाथी के बच्चे की मौत लगभग रात 3:00 बजे जटगा वन परिक्षेत्र के सालियाभाटा गांव में हुई है। जैसे ही तत्काल मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली गई, अगली कार्रवाई शुरू होती है।


Check Also

उत्तराखंड में बड़ा हादसा: अल्मोड़ा में बस खाई में गिरी, 38 यात्रियों की मौत और कई घायल सीएम धामी ने जताया दुःख

-नेशनल वार्ता ब्यूरो- देहरादून: उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बड़ा सड़क हादसा हो गया। मार्चुला के …