देहरादून (संवाददाता)। देहरादून शहर के लाडपुर क्षेत्र में आज सुबह सैर पर निकले लोग तीन हाथियों के एक झाुंड को घूमते देख डर गए थे। हालांकि, हाथियों ने किसी भी राहगीर को नुकसान नहीं पहुंचाया और वन विभाग द्वारा चलाये गये पटाखों और गोलियों की आवाज सुनकर डील के जंगलों की तरफ भाग गये। देहरादून के प्रभागीय वन अधिकारी प्रसन्न कुमार पात्रो ने बताया कि शायद इस वक्त हाथी डील के जंगलों के आसपास हैं और हमारा प्रयास उन्हें राजाजी राष्ट्रीय उद्यान की तरफ ले जाने का है। उन्होंने बताया कि हाथियों का यह छोटा सा झाुंड दरअसल एक परिवार है जिसमें एक नर हाथी, एक मादा हाथी और उनका एक बच्चा है । कुछ दिन पहले यह नकरौंदा क्षेत्र में सक्रियता से घूमते देखे गये थे। पात्रो ने कहा कि देहरादूनहरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण कार्य के जोर पकडऩे के बाद संभवत: यह हाथी राजाजी राष्ट्रीय उद्यान का रास्ता भूल गये हैं और इसी कारण ये आबादी वाले क्षेत्रों में भटक गये हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाथी डालनवाला क्षेत्र से सटी बद्रीश कालोनी के अंदर तक आ गये थे । बद्रीश कालोनी में रहने वाले राजेश पैन्यूली ने बताया कि सुबह पटाखे और गोलियों की आवाज सुनकर वह जागे और घर के बाहर आकर उन्होंने देखा कि कुछ दूर पर तीन हाथी जंगल की तरफ भागे जा रहे हैं । हाथियों के शहर के इतना अंदर तक घुस आने की यह पहली घटना है ।
Check Also
केदारनाथ उपचुनाव को एक तरफा जीत रही भाजपा, विकास के नाम पर वोट करेंगे केदारवासी : गणेश जोशी
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने केदारनाथ उपचुनाव प्रचार के अंतिम चरणों में केदारनाथ विधानसभा के …