मंगलवार सुबह, कोटद्वार पौड़ी हाईवे पर दुगड्डा से कोटद्वार के बीच अचानक एक हाथी आ धमका। यह स्थानीय लोगों को परेशान कर दिया। गनीमत रही कि हाथी ने किसी भी राहगीर को मार डाला नहीं। वहीं, राहगीरों ने हाथी को देखकर गाड़ी रास्ते में ही रोक दी। जिससे सड़क पर लंबे समय तक जाम लग गया। सूचना मिलते ही टीम ने हाथी को जंगल में भेजा।
वर्तमान समय में दुगड्डा से कोटद्वार के बीच निरंतर हाथियों की आवाजाही होती रहती है। वनकर्मियों का कहना है कि हाथी दिखने पर घबराएं नहीं तुरंत वाहन को रोक दें। इस मार्ग पर आवागमन व्यवस्थित होना चाहिए।