नई दिल्ली । असम के कोकराझार में शनिवार की सुबह 5.2 मैग्नीट्यूड रिएक्टर स्केल भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए। भूकंप का ये झटका सुबह 6 बजकर 44 मिनट पर आया। हालांकि, इसमें किसी तरह के हताहत की कोई खबर नहीं है। भूकंप गौरीपुर में 10 किलोमीटर अंदर से उत्पा हुआ था। भूकंप का मुख्य केन्द्र लैटीट्यूड 26.193 डिग्री नार्थ और लांगीट्यूड 89.931 डिग्री ईस्ट था। भूकंप का झटका भूटान में भी महसूस किया गया। 2017 के अगस्त में 3.4 मैग्नीट्यूड के झटके से असम का गुवाहाटी कांप उठा था। हालांकि, उसमें भी किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ था। (साभार)