ऋषिकेश (दीपक राणा)। ऋषिकेश/मुनिकीरेती टिहरी थाना के अंतर्गत शिवपुरी में भारी बारिश की वजह से निर्माणाधीन रेलवे टनल के अंदर मलवा आ गया। वहीं मलवा आने से मजदूर अंदर फंस गए। जिन्हें सूचना मिलने पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मिलकर सकुशल बाहर निकाला।और उपचार के लिए तुरन्त एंबुलेंस से अस्पताल भेजा। यह सारी घटना पुलिस की मॉक ड्रिल का हिस्सा है। गुरुवार की सुबह कंट्रोल रूम से पुलिस को सूचना मिली कि मुनी की रेती थाना अंतर्गत शिवपुरी के पास निर्माणाधीन रेलवे की टनल में भारी बारिश की वजह से मलबा आ गया है। मौके पर कई मजदूर टनल में फंसे हुये हैं। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंची। तत्काल एक्शन लेते हुए घायलों को रेस्क्यू कर टनल से बाहर निकाला गया जिनको उपचार के लिए एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। इस दौरान पास ही में किसी कारण से आग भी लग गई। जिसे फायर ब्रिगेड की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर बुझा दिया। दरअसल यह सारा नजारा पुलिस की मॉक ड्रिल के दौरान देखने को मिला। मुनी की रेती थाना अध्यक्ष कमल मोहन भंडारी ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जिससे पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को जांच सके। बताया सूचना मिलने के कुछ देर बाद ही पुलिस टीम एसडीआरएफ के साथ मौके पर पहुंच गई। सभी घायलों को मॉक ड्रिल के दौरान सब कुशल बचा लिया गया। इस दौरान टनल में काम कर रहे रेल विकास निगम के कर्मचारियों को कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां देकर जागरूक भी किया गया।
Check Also
लगातार जाम को लेकर मूनीरेती पुलिस द्वारा किए गए 25 वाहन (ऑटो,विक्रम, ई रिक्शा ) सीज
ऋषिकेश (दीपक राणा) । थाना मुनि की रेती क्षेत्र में लक्ष्मण झूला राष्ट्रीय राजमार्ग पर …