बागेश्वर (संवाददाता)। भनगड़ गधेरे से बनी पेयजल योजना की लगातार उपेक्षा हो रही है। 15 दिन से योजना हनुमान मंदिर खाईबगड़ के पास क्षतिग्रस्त हुई है। शिकायत के बाद भी पेयजल महकमे की कुंभकर्णी नींद नहीं खुल रही है। भराड़ी समेत क्षेत्र के चार हजार की आबादी पानी के लिए परेशान है। व्यापार मंडल समेत क्षेत्र के लोगों ने पेयजल आपूर्ति सुचारू नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी। भरड़ी, बमसेरा, खाईबगड़, ऐठाण, रिखाड़ी, जाजर तथा पाली डुंगरा के लिए 1987 में भनगड़ गधेरे से पेयजल योजना बनाई गई। पांच किमी लंबी यह योजना देखभाल के अभाव में लोगों की प्यास नहीं बुझा पा रही है। 15 दिन से खाईबगड़ स्थित हनुमान मंदिर के पास योजना क्षतिग्रस्त हुई है। रोजाना हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है, जबकि लोग पानी के लिए तरस रहे हैं। व्यापारियों का कहना है कि उन्होंने कई बार विभाग को शिकायत कर दी है। इसके बाद भी समस्या आज भी जस की तस बनी हुई है। उन्होंने तीन दिन के भीतर मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। चेतावनी देने वालों में व्यापार मंडल भराड़ी के अध्यक्ष शेर सिंह ऐठानी, प्रकाश बिष्ट, प्रकाश जोशी, दर्वान सिंह, दयाल सिंह, केवलानंद जोशी आदि शामिल हैं। इधर जल संस्थान के जेई कैलाश चंद्र जोशी ने कहा कि योजना क्षतिग्रस्त की सूचना उकने पास नहीं थी। जल्द लाइनमैन को भेजकर मौका मुआयना कराया जाएगा। उसके बाद योजना ठीक कराई जाएगी।
Check Also
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर गहरी शौक संवेदना प्रकट की
-नेशनल वार्ता ब्यूरो देहरादून । कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी अपने 05 दिवसीय केदारनाथ उप चुनाव …