मधुबनी (संवाददाता)। बिहार में आनलाइन गेम खेलकर करोड़पति बने एक युवक को चार दिन के अंदर साइबर ठगों ने कंगाल बना दिया। उसने पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
मधुबनी के छौरही गाँव निवासी जियाउद्दीन चेन्नई स्थित लेदर कंपनी में काम करते हैं। वह महज अपना नाम लिख पाते हैं। कंपनी में अन्य कर्मचारियों से मोबाइल पर ड्रीम 11 गेम खेलने के बारे में जानकारी मिली। उन्होंने दो माह पहले गेम खेलना शुरू किया था। बीते 28 अप्रैल को विजेता बने। इसपर एक करोड़ 139 रुपये का इनाम मिला। टैक्स काटकर उनके वालेट एकाउंट में 70 लाख 167 रुपये 50 पैसे आए थे।
दो मई को एक अनजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने अपने आप को ड्रीम 11 का कर्मचारी बताया। इसी दौरान उसके मोबाइल पर एक ओटीपी आया। उस कर्मचारी ने बातों में बहकाकर ओटीपी नंबर मांग लिया। इसके बाद एक लाख 90 हजार, 20 लाख और 40 लाख रुपये वालेट से कट गए। तीन किस्तों में कुल 61 लाख 90 हजार रुपये की निकासी साइबर ठग ने कर ली। वालेट में आठ लाख नौ हजार 785 रुपये बचे। कुछ देर बाद दोबारा एक और ओटीपी आया। फिर फोन कर मांगा गया तो जियाउद्दीन ने नहीं बतया। इसके बाद उनका वालेट ब्लाक हो गया।
Check Also
बाढ़ से निपटने के लिए स्थाई बन्दोबस्त जरूरी
भारत एक विकासशील देश है और यह विकसित देश बनने की ओर अग्रसर है। भारत …