देहरादून (संवाददाता)। उत्तराखंड विद्वत सभा ने अपनी वार्षिक स्मारिका अमृतकुंभ का विमोचन धूमधाम से किया। मंत्रोच्चार के साथ हरिद्वार सांसद डा.रमेश पोखरियाल निशंक ने स्मारिका का विमोचन किया।गीता भवन धामावाला में आयोजित कार्यक्रम में सभा के संरक्षक मंडल के महंत कृष्णागिरी महाराज की मौजूदगी में स्मारिका का विमोचन करते हुए डा. निशंक ने कहा कि इसमें भारतीय संस्कृति और पंचांग को लेकर ढेर सारी सामग्री दी गई है। जो त्यौहारों के साथ साथ धार्मिक उत्सवों की सटीक जानकारी देता है। उन्होंने सभी को विरोधकृत नव सम्वंतसर की हार्दिक शुभकामनाएं दी। महासचिव आचार्य चंद्रप्रकाश ममगांई ने बताया कि स्मारिका में व्रत, त्यौहार, शुभ मुहुर्त, तिथियों के बारे में भी कई सारी जानकारी है। ज्योतिष सम्बंधी जिज्ञासाओं को भी स्मारिका में विद्वजनों ने लेख के रूप में शांत किया है। स्मारिका सम्पादक आचार्य संदीप रतूड़ी ने बताया कि वर्तमान समय में हम मुहुर्तों के प्रति उदासीन हैं। मुहुर्त की जरूरत व उपयोगिता से अनभिज्ञ होना समाज के लिए घातक है। पाश्चात्य संस्कृति को बढ़ावा व मुहुर्तों के प्रति अरूचि आने वाले समाज के लिए ठीक नहीं है। मौके पर विजेन्द्र ममगांई, अनसूया प्रसाद देवली, जयप्रकाश गोदियाल, हर्षमणि, भगवती प्रसाद थपलियाल, रविन्द्र डंगवाल, गिरीश बलूनी, सत्यप्रसाद सेमवाल, शशि बल्लभ पंत, पवन शर्मा, भरत राम तिवाड़ी, उदयशंकर भट्ट, सुभाष जोशी, मनोज ढौंडियाल मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन महासचिव आचार्य चंद्रप्रकाश ममगांई ने किया।
Check Also
श्रीनगर बैकुंठ चतुर्दशी मेला राज्य की अनमोल धरोहर : मुख्यमंत्री
देहरादून (सू0वि0)। श्रीनगर बैकुंठ चतुर्दशी मेला राज्य की अनमोल धरोहर मुख्यमंत्री श्रीनगर के विकास के …