उत्तरकाशी (संवाददाता)। वन एवं आयुष मंत्री डा़ हरक सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड को पूरे देश में आयुर्वेदिक चिकित्सा का हब बनाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। आने वाले समय में प्रदेश को योग के लिए पूरी देश-दुनिया में जाना जायेगा। इसके लिए दूरस्थ गांवों तक आयुर्वेदिक अस्पतालों का विस्तार कर पंचकर्म केंद्र भी स्थापित किये जा रहे हैं। मंत्री रावत ने हिंदुस्तान से बातचीत में यह भी बताया कि आयुर्वेद व योग से उत्तराखंड की सेहत ही नहीं सुधरेगी, बल्कि देश-विदेश से लोग यहां पर इसका लाभ लेने के लिए पहुंचेंगे। इस मौके पर मौजूद यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में 16 महाविद्यालय आयुर्वेद की शिक्षा दे रहे हैं। जिनमें तीन सरकारी हैं। पंचकर्म यूनिटों का विस्तार कर सरकार इसके लिए महिला व पुरूष सहायकों की नियुक्ति भी करेगी। जिससे रोजगार के भी अवसर बढ़ेंगे। इस मौके पर डा़ हरदेव रावत, डा़ बीरेंद्र चंद्र, डा़ भगवान सिंह रावत, अनुपमा रावत, ललिता भंडारी आदि मौजूद रहे।
Check Also
केदारनाथ उपचुनाव को एक तरफा जीत रही भाजपा, विकास के नाम पर वोट करेंगे केदारवासी : गणेश जोशी
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने केदारनाथ उपचुनाव प्रचार के अंतिम चरणों में केदारनाथ विधानसभा के …