नई टिहरी (संवाददाता)। राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय नकोट में तैनात चिकित्सक का स्थानांतरण किए जाने पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने रोष जताया है। उन्होंने सीएमओ को ज्ञापन देकर चिकित्सक का स्थानातंरण निरस्त कर उन्हें यथावत रखने अथवा चिकित्सक के स्थानांतरण से पूर्व किसी अन्य योग्य चिकित्सक को चिकित्सालय में नियुक्ति देने की मांग की है। उन्होंने मांग पर सकारात्मक कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। बुधवार को चंबा ब्लॉक के न्याय पंचायत नकोट क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने सीएमओ से मिलकर रा.एलोपैथिक चिकित्सालय में तैनात चिकित्सक डॉ. नीरज कर्दम का स्थानांतरण नहीं किए जाने की मांग की। सामाजिक कार्यकर्ता मोर सिंह धनोला का कहना है कि नकोट में क्षेत्र का एकमात्र चिकित्सालय है, जिससे कि क्षेत्र के कई गांवों के ग्रामीण लाभांवित हो रहे हैं। चिकित्सालय में तैनात डॉक्टर नीरज लोगों को दो सालों से बेहतर सेवाएं दे रहे हैं। कहा कि चिकित्सक का स्थानांतरण अन्यत्र होने से लोगों को इलाज के लिए चंबा, नई टिहरी व ऋषिकेश का रुख करना पड़ेगा। जिससे उन्हें समय के साथ ही आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ेगा। चेतावनी दी कि यदि चिकित्सक का स्थानांतरण निरस्त नहीं किया जाता है तो वह शासन-प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। ज्ञापन देने वालों में प्रधान खंडकरी रमेश उनियाल, माणदा ममता बिष्ट, तुंगोली संगीता देवी, फैगुल कुशम धनोला, छाती शूरवीर सिंह, दिवाड़ा ममता देवी, क्षेपंस अमर दत्त बडोनी, पुरुषोत्तम दत्त, मानवेंद्र बिष्ट आदि मौजूद रहे।
Check Also
केदारनाथ उपचुनाव को एक तरफा जीत रही भाजपा, विकास के नाम पर वोट करेंगे केदारवासी : गणेश जोशी
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने केदारनाथ उपचुनाव प्रचार के अंतिम चरणों में केदारनाथ विधानसभा के …