डा0 निशंक की लोगे थाह
निकलेगी भीतर से आह
यह मानव हनुमान समाना
बल-बुद्धि विवेक जो जाना
शिमला में ग्रीन बोनस की बात उठाए
उत्तराखंड को ग्रीन बोनस दिलवाए
हिमनद प्राधिकरण की पहल किए थे
जब राज्य के मुख्यमंत्री बने थे
विदेशों में उनका पर्यावरण प्रेम ज़ग ज़ाहिर
पर खुद के देश में वे सीन से बाहिर
कब समझेगा मेरा देश
कब सुधरेगा स्वदेश
अपनी विलक्षण प्रतिभाओं को जानो
अरे! देश की खातिर अब तो कुछ ठानो।
Virendra Dev Gaur
Chief Editor