Breaking News
dmk karunanidhi

तमिलवाद बड़ा राष्ट्रवाद छोटा

dmk karunanidhi

राष्ट्र की खाने वालो
तमिल की गाने वालो
भाषावाद से राजनीति की जड़ें जमाने वालो
ओ डी एम के वालो
भाषा और क्षेत्र को लेकर तुम्हारी कट्टरता
मुस्लिम कट्टरता से मेल खाती है
मुझे तुम्हारे कबीलाईपना पर शर्म आती है।
फिर दे रहो हो वही पैंसठ वाली धमकी
तुमने तिरसठ में नेहरू जी को भी दी थी धमकी
अरे डी एम के वालो
राष्ट्रवाद सबसे बड़ा धर्म है
भाषावाद और क्षेत्रवाद कुकर्म है।
अंग्रेजी देती है तुम लोगों को एनर्जी
हिन्दी से होती है तुमको एलर्जी
ये तुम्हारी अनैतिक खुदगर्जी
तुम्हारी देशद्रोही मनमौजी-मनमर्जी
तुम्हारा तमिल प्रेम है बिलकुल फर्जी।
जानी तब नेहरू जी की अच्छी बात मान लेते
हिन्दी को दफ्तरी भाषा बन जाने देते
तो आज तमिल पूरे देश में होती
भारतवासी वही है सच्चा
जिसे भारत की सभी भाषाओं से हो प्यार सच्चा
तुुम द्रवीडियन का राग अलापने वाले
राष्ट्रवाद की मंशा क्या जानो
जानते नहीं संस्कृत है सब भारतीय भाषाओं की माता
किन्तु फिर भी तुम हिन्दी विरोध की आग जलाता
ओछी राजनीति के अलावा जानी तुम्हे कुछ नहीं आता।

                            Virendra Dev Gaur

                               Chief editor

 


Check Also

कांवड यात्रा की तैयारियों के तहत नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला और मुनिकीरेती पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से लक्ष्मण झूला रोड से रेहड़ियों के अतिक्रमण को हटाया

ऋषिकेश, दीपक राणा । प्रशासक देवेंद्र सिंह नेगी के निर्देश पर नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला …

Leave a Reply