चमोली (सू0वि0) । जनपद चमोली की जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने आपदा प्रभावित रैणी में चल रहे राहत बचाव कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि रैणी पल्ली में क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन को ठीक कर दिया गया है। प्रभावित क्षेत्र के एकमात्र गांव पेंग में विद्युत बहाली तक के लिए सभी परिवारों को सोलर लाइट उपलब्ध कराई गई है। वहीं, जिलाधिकारी के निर्देशों पर आपदा में देहरादून, बागेश्वर, हरिद्वार, लखीमपुर खीरी,
अलीगढ़ के एक मृतक व्यक्ति के परिजनों को 4-4 लाख की सहायता राशि संबंधित जिलों के जिलाधिकारी को जारी कर दी गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में जिला प्रशासन पूरी तरह से लापता लोगों के परिजनों के साथ खड़ा है।