Breaking News

ऋषिकेश में आई आफत की बारिश…….घाटों और मंदिर में घुसा पानी

ऋषिकेश (दीपक राणा)। मौसम  विभाग के द्वारा भारी वर्षा की चेतावनी/पूर्वानुमान जारी किया गया है| जिससे कि गंगा एवं अन्य नदियों का जलस्तर बढ़ जाने तथा पहाड़ी इलाकों में भारी वर्षा के कारण भूस्खलन होने की संभावना है| प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश* के द्वारा स्वयं नेतृत्व करते हुए कोतवाली हाजा के समस्त अधिकारी/कर्मचारी गणों को मौसम द्वारा जारी चेतावनी से अवगत कराते हुए उपरोक्त संबंध में कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत प्रचार-प्रसार करने तथा नदियों के किनारे बसे लोगों को सतर्क एवं सुरक्षित करने हेतु आदेशित किया गया| जिसके पश्चात आज दिनांक 20 अगस्त 2022 को ऋषिकेश पुलिस के द्वारा मौसम विभाग द्वारा जारी भारी वर्षा की चेतावनी/ पूर्वानुमान के दृष्टिगत तथा भारी वर्षा होने के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ जाने के दृष्टिगत ऋषिकेश क्षेत्र अंतर्गत अनाउंसमेन्ट/अन्य रूप से प्रचार-प्रसार कर मौसम विभाग द्वारा दी गई भारी वर्षा की चेतावनी से सूचित करते हुए भारी वर्षा के पश्चात नदियों का जलस्तर बढ़ जाने पर गंगा एवं चंद्रभागा नदी किनारे झुग्गी-झोपड़ियों, घाटो एवं अन्य रूप से रहने वाले व्यक्तियों को खतरे वाले स्थानों से हटाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया एवं सतर्क किया गया| भारी वर्षा के दृष्टिगत नदियों का जलस्तर बढ़ जाने के कारण किसी भी प्रकार की घटना की संभावना के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा जल पुलिस के साथ संयुक्त टीम गठित कर नदियों के किनारे लगातार भ्रमणशील रहकर निगरानी करने हेतु आदेशित किया गया है।

Check Also

लगातार जाम को लेकर मूनीरेती पुलिस द्वारा किए गए 25 वाहन (ऑटो,विक्रम, ई रिक्शा ) सीज

ऋषिकेश (दीपक राणा) । थाना मुनि की रेती क्षेत्र में लक्ष्मण झूला राष्ट्रीय राजमार्ग पर …